सीओ ने कार्यों की समीक्षा कर तेजी लाने का दिया निर्देश
सुप्पी में अंचल कार्यालय में राजस्व कर्मचारियों और अंचल अमीनों की संयुक्त बैठक हुई। सीओ कृष्ण प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बैठक में जमीन के दाखिल-खारिज और अन्य कार्यों की समीक्षा की गई। सभी...
सुप्पी। अंचल कार्यालय में राजस्व कर्मचारियों, अंचल अमीनों, सहायकों की संयुक्त बैठक आयोजित की गयी। अध्यक्षता सीओ कृष्ण प्रताप सिंह ने की। बैठक में अंचल द्वारा चलाए जा रहे जमीन का दाखिल-खारिज, परिमार्जन, बासगीत पर्चा, रैन-बसेरा, जमीन का मापी कार्य समेत अंचल कार्यालय सुप्पी द्वारा चलाए जा रहे सभी कार्यों की विन्दुवार समीक्षा की गयी। मौके पर सीओ ने सभी राजस्व कर्मचारियों, अंचल अमीनों, सहायकों को अंचल कार्यालय में लंबित कार्यों को एक सप्ताह के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में प्रधान सहायक दिनेश प्रसाद सिंह, अंचल नाजिर ज्ञानेंद्र कुमार, राजस्व कर्मचारियों, अंचल अमीन उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।