21 न्याय मित्र व 14 ग्राम कचहरी सचिव होंगे बहाल
शिवहर जिले में ग्राम कचहरी के न्याय मित्र के 21 और सचिव के 14 रिक्त पदों पर नियोजन की प्रक्रिया शुरू की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 7 से 21 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया 22 जनवरी से शुरू...
शिवहर। जिले में ग्राम कचहरी के न्याय मित्र के खाली पड़े 21 पदों तथा ग्राम कचहरी सचिव के 14 खाली पड़े पदों पर ने सिरे से नियोजन होगा। जिला पंचायत कार्यालय की ओर से नियोजन को लेकर आवश्यक प्रक्रिया शुरू की गई है। ग्राम कचहरी के सचिव एवं न्याय मित्र के रिक्त पदों पर नियोजन के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी 7 से लेकर 21 जनवरी तक विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी तथा मेधा अंकों के आधार पर पैनल तैयार किए जाने का कार्य 22 जनवरी से 31 जनवरी तक होगा। नियोजन समिति के सदस्य सचिव द्वारा अनुमोदन की कार्रवाई 1 फरवरी से 5 फरवरी के बीच होगी अनुमोदित मेधा सूची को ग्राम कचहरी की सूचना एवं प्रखंड कार्यालय पर 6 से 20 फरवरी तक प्रदर्शित किया जाएगा वही दावा आपत्ति का निराकरण 21 फरवरी से 28 फरवरी के बीच होगा चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र 1 मार्च से 7 मार्च के बीच निर्गत किया जाएगा। जिला पंचायती राज अधिकारी प्रेम प्रकाश ने बताया कि नियोजन प्रक्रिया की सूचना जिले के वेबसाइट पर भी प्रकाशित किया गया है। उन्होंने बताया कि रिक्त पदों के विरुद्ध अनुमोदित आरक्षण सूची भी प्रकाशित किया गया है।
जिले के विभिन्न प्रखंडों की17 पंचायतों में ग्राम कचहरी के सचिव के रिक्त पद पर नियोजन होना है। पुरनहिया प्रखंड के अदौरी तथा बसंतपट्टी, पिपराही प्रखंड के बसहिया शेख, मोहनपुर, शिवहर प्रखंड के सुगिया कटसरी,ताजपुर सरसौल खुर्द तथा मिर्जापुर धोबाही वहीं डुमरी कटसरी प्रखंड के फुलकहां ,तरियानी प्रखंड के हिरौता दुम्मा,माधोपुर छता सुरागाही, खुरपट्टी तथा तरियानी छपरा पंचायत में नए सचिव का नियोजन होगा। इसी तरह न्यायमित्र पद पर पुरनहिया प्रखंड के बखारचंडीहां, बसंतपट्टी, कोल्हुआ ठिकहां तथा अभिराजपुर बैरिया , पिपराही प्रखंड के बेलवा अंबा उत्तरी एवं दक्षिणी मीनापुर बलहा तथा धनकौल, शिवहर प्रखंड के मथुरापुर कहतरवा तथा कुशहर, डुमरी कतसरी प्रखंड के नयागांव पश्चिमी, मकसूदपुर कडरिया तथा रोहुआ एवं तरियानी प्रखंड के सलेमपुर, सुरगाही,पोझियां,वृंदावन तथा नरवारा पंचायतों के ग्राम कचहरी में नियोजन होना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।