Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsJob Fair Organised by Jeevika for Rural Youth Empowerment

रोजगार मेले में 101 बेरोजगार चयनित

पुरनहिया में जीविका द्वारा रोजगार सह मार्गदर्शन मेला आयोजित किया गया, जिसमें 983 युवाओं में से 101 का चयन विभिन्न कंपनियों द्वारा किया गया। डीडीसी प्रेम सागर मिश्र ने कहा कि यह योजना गरीबी उन्मूलन में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 12 Dec 2024 10:24 PM
share Share
Follow Us on

पुरनहिया। श्री गुदर जगदेव उच्च विद्यालय सुनौल सुल्तान, पुरनहिया के प्रांगण में गुरूवार को जीविका द्वारा रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। जिसमे कुल 983 निबंधित युवाओं 101 युवाओं को विभिन्न कंपनियों के द्वारा चयन किया गया। प्रभारी डीडीसी प्रेम सागर मिश्र ने कहा कि जीविका गरीबी उन्मूलन की योजना है। रोजगार नहीं मिलना गरीबी का एक महत्वपूर्ण कारक है। जीविका दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन करता है। इसका उद्देश्य युवाओं को उनके काबिलियत के अनुसार रोजगार दिया जाता है। देश की प्रतिष्ठित कंपनिया इस मेले में भाग लेती हैं और उपयुक्त युवाओं का चयन करती हैं। उन्होंने कहा की रोजगार मेले के माध्यम से ग्रामीण युवाओं को उनके घर पर नौकरी मिलती है और उनके जीवन स्तर में सुधार आता है। बीडीओ बलवंत कुमार पांडेय ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीविका के कारण ग्रामीण जीवन की स्थिति में पिछले एक दशक में काफी सुधार आया है। जीविका दीदी विकास के कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं। उनके आर्थिक और सामाजिक विकास में सकारात्मक परिवर्तन आया है। अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक रविकांत प्रसाद ने कहा कि युवाओं को जॉब के अतिरिक्त आत्मनिर्भर होने पर भी ध्यान देना चाहिए इसके लिए सरकार की बहुत सी योजनाएं है जिसके माध्यम से अपना काम शुरू किया सकता है।जिला परियोजना प्रबंधक ने कहा कि जीविका एक मौन क्रांति है जो धीरे धीरे समाज की बुराइयों को खत्म कर रहा है। उन्होंने कहा की जीविका के कारण महिलाओं की स्थिति में अद्भुत परिवर्तन आया है। मौके पर दीदियों ने दहेज, बाल बिबाह, बेटी बचाओ आदि पर गीत और सहेंगे नही कहेंगे का नारा दिया और लैंगिक विषमता के खिलाफ आवाज उठाई। अतिथियों का स्वागत यंग प्रोफेशनल नैंसीजी द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड परियोजना प्रबंधक श्याम नारायण ठाकुर ने किया। मौके पर सामुदायिक समन्वयक रूपेश कुमार, अरुण कुमार, लेखापाल योगेन्द्र कुमार समेत जिला के सभी विषयगत प्रबंधक व प्रखंड के सभी कैडर समेत काफी संख्या में युवक व युवतियां मौजूद थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें