28 को लगेगा जिलास्तरीय नियोजन मेला
सीतामढ़ी में 28 अप्रैल को बेरोजगारों के लिए एक दिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला आयोजित किया जाएगा। आईटीआई कैंपस में होने वाले इस मेले में 21 कंपनियाँ भाग लेंगी और 3189 पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का...

सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। श्रम संसाधन विभाग के जिला नियोजनालय के तत्वावधान में 28 अप्रैल को बेरोजगारों के लिए एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी चल रही है। यह जानकारी जिला नियोजन अधिकारी प्रणव प्रतीक ने दी है। उन्होंने बताया कि आईटीआई कैंपस में नियोजन मेला लगेगा। नियोजन मेला में नियोक्ता के रुप में निजी क्षेत्र की कुल 21 कंपनिया भाग लेगी। नियोक्ता कंपनी द्वारा कुल 3189 विभिन्न पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। नियोजन मेला में भाग लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने बॉयोडाटा, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रों, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो व एनसीएस पोर्टल पर निबंधन पत्र की प्रति के निर्धारित तिथि को सुबह 10:00 बजे बजे उपस्थित होना होगा। नियोजन मेला का आयोजन शाम चार बजे तक किया जाएगा। जिला नियोजन अधिकारी ने कहा है कि बेरोजगारों को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए। जिला स्तरीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला में तकलीकी व गैर तकनीकी क्षेत्रों में मैट्रिक से लेकर स्नातक व आईटीआई की योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए निजी क्षेत्र में रोजगार पाने का अवसर मिलेगा। मेला में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सभी शैक्षणिक सर्टिर्फिकेट व अंक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि प्रमाण पत्रों के मूल प्रति व इसकी छायाप्रति प्रस्तुत करना होगा। नियोजन मेला से संबंधित विस्तृत जानकारी नियोजनालय के सूचना बोर्ड पर जारी की गई है। जिला नियोजन अधिकारी ने कहा है कि यह नियोजन मेला महिला व पुरुष अभ्यर्थियों के लिए है। नियोजन मेला में प्रवेश नि:शुल्क है। जिन अभ्यर्थियों ने एनसीएस पोर्टल पर अब तक अपना निबंधन नहीं करा पाए है वे जिला नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते है। साथ ही नियोजन मेला स्थल पर भी निबंधन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।