नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हुई शांतिपूर्ण
सीतामढ़ी में शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन हुआ। नौ केन्द्रों पर कुल 5557 परीक्षार्थियों में से 3088 ने परीक्षा दी, जबकि 2469 अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों पर...
सीतामढ़ी। जिले के नौ केन्द्रों पर शनिवार को कड़ी चौकसी के बीच जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्वक आयोजित हुई। विभिन्न केन्द्रों पर कुल निर्धारित कुल 5557 परीक्षार्थियों में 3088 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 2469 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। नवोदय विद्यालय समिति के गाइडलाइन के अनुसार केन्द्रों पर परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरु होने से आधा घंटा पूर्व पहुंच कर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया था। हालांकि 11 बजे से शुरु होने वाली परीक्षा में शामिल होने के लिए सुबह आठ बजे से ही केन्द्रों के आसपास परीक्षार्थियों व अभिभावकों की गहमागहमी शुरु हो गई थी। परीक्षा केन्द्रों पर स्वच्छ व शांतिपूर्वक परीक्षा संचालन को लेकर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। वहीं जिला प्रशासन, नवोदय विद्यालय व शिक्षा विभाग के अधिकारी परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर परीक्षा संचालन व्यवस्था का जायजा ले रहे थे।
एमपी हाईस्कूल केंद्र पर 454 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
सीतामढ़ी। जिले के नौ केन्द्रों पर शनिवार को आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सबसे अधिक 454 परीक्षार्थी एमपी हाईस्कूल केन्द्र पर अनुपस्थित रहे। डीईओ प्रमोद कुमार साहू ने बताया कि केन्द्रों से प्राप्त खैरियत रिपोर्ट के अनुसार एमपी हाईस्कूल केन्द्र पर 1025 में 571 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 454 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह कमला गर्ल्स हाईस्कूल केन्द्र पर कुल निर्धारित 834 परीक्षार्थियों में 613 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 221 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह मथुरा हाईस्कूल केन्द्र पर 484 में 297, लक्ष्मी हाईस्कूल केन्द्र पर 544 में 171, एमआरडी गर्ल्स हाईस्कूल केन्द्र पर 716 में 469, नगरपालिका मिडिल भवदेपुर केन्द्र पर 353 में 204, हाईस्कूल बरियारपुर केन्द्र पर 823 में 457, मिडिल स्कूल बरियारपुर केन्द्र पर 398 में 113 व मिडिल स्कूल चकमहिला केन्द्र पर कुल निर्धारित 380 में 193 परीक्षार्थी शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।