Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsJanakpur Dharm Need for International Bus Stand Highlighted in Janaki Transport Meeting
जानकी यातयात की साधारण सभा संपन्न
जनकपुरधाम में जानकी यातयात प्रा.लि. का 6वां साधारण सभा मनोज कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व उप प्रधानमंत्री विमलेंद्र निधि ने जनकपुरधाम में अन्तर्राष्ट्रीय बस स्टैंड की आवश्यकता पर...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 6 Jan 2025 12:03 AM
जनकपुरधाम(नेपाल)। जानकी यातयात प्रा.लि.का 6वां साधारण सभा शनिवार को मनोज कुमार चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुयी। साधारण सभा के प्रमुख अतिथि नेपाल सरकार के पूर्व उप प्रधानमंत्री तथा गृहमंत्री विमलेंद्र निधि थे। उन्होंने कहा कि जनकपुरधाम में अन्तर्राष्ट्रीय बस स्टैंड की आवश्यकता है। जानकी मंदिर के कारण पूरे भारत के विभिन्न राज्यों से यात्री जनकपुरधाम पहुंचते हैं। नेपाल के हुम्ला, जुमला जैसे स्थानों के लिए भी वस परिचालन होना चाहिए। वहीं मधेश प्रदेश की राजधानी भी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।