जानकी मंदिर में चढ़ायी गयी 108 फीट की चुनरी
जनकपुरधाम में सीताराम गौशाला द्वारा विवाह पंचमी महोत्सव पर 108 फीट की चुनरी जानकी माता को चढ़ाई गई। मनोज रूंगटा के नेतृत्व में नगर परिक्रमा के बाद चुनरी जानकी मंदिर के महंत को सौंपी गई। इस कार्यक्रम...
जनकपुरधाम।सीताराम गौशाला जनकपुरधाम द्वारा विवाह पंचमी महोत्सव के अवसर पर बुधवार को 108 फीट की चुनरी जानकी माता को चढायी गयी। मनोज रूंगटा के नेतृत्व में108 फीट चुनरी को लेकर नगर परिक्रमा कराया। उसके बाद चुनरी जानकी मंदिर के महंत राम तपेश्वर दास वैष्णव को सौंपा गया। इस कार्यक्रम में सांसद जुली महतो, समाजसेवी तथा उद्योगपति ओम सराफ, विश्व हिन्दू परिषद के उपाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद साह, महासचिव जीतेन्द्र सिंह,वन पैदावार धनुषा जिला रामशंकर महासेठ आदि थे।राष्ट्रीय बैश्य महासभा के सचिव राम उदगार महासेठ, जनकपुरधाम उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र भंडारी, पूर्व अध्यक्ष शिव शंकर साह हीरा, पवन ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।