Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsInter Exams Conducted in Sitamarhi Amid Tight Security 464 Candidates Absent

रासायनिक समीकरण से जुड़े सवालों ने परीक्षार्थियों को किया परेशान

सीतामढ़ी में इंटर परीक्षा के पांचवे दिन 61 केन्द्रों पर रसायन विज्ञान और अंग्रेजी की परीक्षा हुई। रसायन विज्ञान के सवाल कठिन थे, जिससे छात्रों को समय लगा। 464 परीक्षार्थियों की परीक्षा छूटी। परीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 8 Feb 2025 12:06 AM
share Share
Follow Us on
रासायनिक समीकरण से जुड़े सवालों ने परीक्षार्थियों को किया परेशान

सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के 61 केन्द्रों पर पांचवे दिन शुक्रवार को इंटर परीक्षा के प्रथम पाली में रसायन विज्ञान व द्वितीय पाली में अंग्रेजी की परीक्षा हुई। मिडिल स्कूल सोशल क्लब केन्द्र से प्रथम पाली में रसायन विज्ञान की परीक्षा देकर आये परीक्षार्थी शुभम कुमार, सोनल कुमार, अमन कुमार आदि ने बताया कि रसायन विज्ञान की परीक्षा में रासायनिक समीकरण के सवाल कठिन थे। इसे हल करने में अधिक समय लगा। कमला गर्ल्स हाईस्कूल केन्द्र पर द्वितीय पाली में अंग्रेजी की परीक्षा देकर आयी छात्रा अनन्या, पुष्पा कुमारी व अन्य ने बताया कि अंग्रेजी के सवाल कठिन थे। ग्रामर व कंपोजिशन से अतिकतर सवाल पूछे गये थे। परीक्षा केन्द्रों पर पांचवे दिन भी सुरक्षा व्यवस्था चौकस रही। केन्द्रों पर दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। चाक-चौबंद व्यवस्था के कारण केन्द्रों के निकट सन्नाटा पसरा रहा। ईद-गिर्द कोई अभिभाव दिखाई नहीं दिए। परीक्षा के दौरान जोनल व स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगातार केन्द्रों का मुआयना करते रहे।

जिले में संचालित इंटर परीक्षा केन्द्रों का अधिकारियों ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। जिला परीक्षा नियंत्रक सह डीईओ प्रमोद कुमार साहू ने बेलसंड समेत सीतामढ़ी सदर अनुमंडल के कई केन्द्रों का निरीक्षण किया। इसी तरह एसएसए डीपीओ सुभाष कुमार ने डुमरा के मवि नारायणपुर केन्द्र का निरीक्षण कर परीक्षा संचालन व्यवस्था की जानकारी ली। डीपीओ रिशु राज सिंह व बिहार बोर्ड के जिला नोडल अधिकारी सह डायट के व्याख्याता अवध किशोर ने कई केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर परीक्षा संचालन व्यवस्था का जायजा लिया। जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों समेत प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों ने परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर कदाचारमुक्त परीक्षा संचालित कराने में जुटे रहे। परीक्षा में कड़ी चौकसी का हालात यह था कि एक अधिकारी जांच कर निकलते तो दूसरे अधिकारी पहुंच जाते। यह स्थिति जिला मुख्यालय व नगर के परीक्षा केन्द्रों पर देखा गया।

464 परीक्षार्थियों की परीक्षा छूटी : इंटर परीक्षा के पांचवे दिन शुक्रवार को 464 परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गई। शुक्रवार को दोनों पाली में कुल निर्धारित 29,912 परीक्षार्थियों की जगह 29,448 परीक्षार्थी शामिल हुए।

डीईओ प्रमोद कुमार साहू ने बताया कि केन्द्रों से प्राप्त दैनिक खैरियत रिपोर्ट के अनुसार प्रथम पाली की परीक्षा में कुल निर्धारित 10,122 परीक्षार्थियों में 9974 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 148 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह द्वितीय पाली में निर्धारित 19,790 परीक्षार्थियों में 19,474 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 316 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

शिवहर में पांचवें दिन 88 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

शिवहर। जिले के 9 परीक्षा केंद्रों पर पांचवें दिन शुक्रवार को इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। दोनों पालियो में सभी परीक्षा केंद्रों पर कुल 88 परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गई। जबकि 6273 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। प्रथम पाली में आयोजित रसायन शास्त्र विषय की परीक्षा में 2 हजार 354 परीक्षार्थियों में से 2 हजार 334 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। जबकि 20 परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गई। इसी प्रकार दूसरी पाली में आयोजित अंग्रेजी विषय की परीक्षा में 68 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। जबकि 3 हजार 939 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें