वाहन चेकिंग अभियान में 61 हजार जुर्माना
सुरसंड में एसपी के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडे के नेतृत्व में बिना कागजात और हेल्मेट वाले बाइक चालकों से 61 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। वाहन चेकिंग में...

सुरसंड, एसं। एसपी के निर्देश पर नगर पंचायत के विभिन्न स्थानों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडे के नेतृत्व में अपर थानाध्यक्ष अचल अनुराग, पीएसआई राजीव पांडे ने बिना आवश्यक कागजात और हेल्मेट वाले बाइक चालकों से 61 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान बाइक चालकों का ड्राईविंग लाईसेंस, वाहन का इंश्योरेंस सहित अन्य कागजात, हेल्मेट आदि की खोजबीन की गयी। वाहन चेकिंग में बाइक सहित सभी वाहन की डिक्की और सामानों की भी चेकिंग की गयी। थानाध्यक्ष ने बताया कि एसपी के निर्देश पर विधि-व्यवस्था कायम रखने और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिये प्रशासन द्वारा वाहन चेकिंग व सतत गश्ती अभियान चलाया जा रहा है। कागजात व हेल्मेट नहीं रखने वालों से जुर्माना वसूला गया है। वाहन चेकिंग के दौरान यह आगे भी जारी रहेगा। इसके अलावा बाइक से सड़क पर स्टंट करने वाले युवा बाइकर्स को भी चिन्हित किया जा रहा है। बाइक पर पुलिस और प्रेस लिखकर चलने वालों की भी जांच की जा रही है। स्टंटबाज बाइकर्स और अनाधिकृत रुप से पुलिस और प्रेस लिखी बाइक चालकों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी। इधर, पुलिस की वाहन चेकिंग अभियान को लेकर बाइक चालकों में हड़कंप मचा रहा है। बगैर कागजात व हेल्मेट तथा ट्रिपल लोडिंग वाले बाईक चालक विभिन्न रास्तों से बचकर निकलते देखे गये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।