डीएसपी के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया
पुपरी में डीएसपी अतनु दत्ता के नेतृत्व में कर्पूरी चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान आधा दर्जन बाइक जब्त की गईं और 6000 रुपए जुर्माना वसूला गया। बाइक चालकों ने कागजात प्रस्तुत नहीं किए,...
पुपरी। डीएसपी पुपरी अतनु दत्ता के नेतृत्व में पुपरी शहर के कर्पूरी चौक पर बुधवार की रात सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान आधा दर्जन बाइक को जब्त कर लिया गया। वही अन्य बाइक चालकों से छह हजार रुपए जुर्माना वसूला गया है। बाइक चालकों के द्वारा सम्बंधित कागजात प्रस्तुत नही करने पर जब्त बाइक को थाना पर लाया गया है। वाहन चेकिंग अभियान में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार सिंह, एस आई रंजीत कुमार सिंह व अन्य पुलिस बल उपस्थित थे। जब्त बाइक चालकों के द्वारा सम्बंधित कागजात प्रस्तुत करने व निर्धारित जुर्माना की राशि जमा करने पर बाइक मुक्त करने की प्रक्रिया गुरुवार को शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।