बच्चों की सेहत का ख्याल रखने का निर्देश
स्कूलों में बच्चों की सेहत का ख्याल रखने की जिम्मेवारी शिक्षक रखेंगे। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर आवश्यक तैयारी को लेकर रविवार को परिहार बीआरसी...
स्कूलों में बच्चों की सेहत का ख्याल रखने की जिम्मेवारी शिक्षक रखेंगे। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर आवश्यक तैयारी को लेकर रविवार को परिहार बीआरसी पर क्षेत्र के स्कूलों के हेडमास्टरों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता कर रहे बीईओ किशोरी प्रसाद राय ने हेडमास्टरों को कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन से हेडमास्टरों को अवगत कराया। उन्होंने हेडमास्टरों को आठ फरवरी से खुल रही छठी से आठवीं कक्षा तक के स्कूलों में बच्चों की सेहत का ख्याल रखने तथा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। साथ ही फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम के तहत निर्धारित पोर्टल पर स्कूलों का रजिस्ट्रेशन कराने को कहा गया। मौके पर बीआरपी कौशलेन्द्र कुमार कर्मेन्दु, मो. मारूफ आलम समेत क्षेत्र के स्कूलों के हेडमास्टर आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।