Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीInformation given about the objectives of loyalty training to teachers in Sheohar

शिवहर में शिक्षकों को निष्ठा प्रशिक्षण के उद्देश्यों की दी जानकारी

बीआरसी पिपराही में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न प्रारंभिक स्कूलों के 150 शिक्षकों को दिये जा रहे निष्ठा का प्रशिक्षण के तीसरे दिन गुरूवार को शिक्षकों को प्रशिक्षण के उद्देश्य की जानकारी दी गयी। बताया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 20 Dec 2019 03:59 PM
share Share

बीआरसी पिपराही में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न प्रारंभिक स्कूलों के 150 शिक्षकों को दिये जा रहे निष्ठा का प्रशिक्षण के तीसरे दिन गुरूवार को शिक्षकों को प्रशिक्षण के उद्देश्य की जानकारी दी गयी। बताया गया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य देश को शिक्षक, समाज और ऊर्जा केन्द्र के रूप में विकसित करना, किताबों की जगह बौद्धिक विकास पर विशेष ध्यान देना और वर्ग कक्ष के अलावा ऑनलाइन, व्हाट्स ऐप और फेसबुक से जोड़ना शामिल है। निष्ठा के तहत गणित, भाषा और सामाजिक विज्ञान की ओर ध्यान दिलाना, स्कूल पूर्व व्यवसायिक शिक्षा और पर्यावरण पर बाल के्द्रिरत शिक्षा का समग्र विकास करने के तकनीक सिखलाया जा रहा है। मालूम हो कि प्रशिक्षण में शिक्षकों बाल के्द्रिरत और समेकित शिक्षा का गुर सिखाया जा रहा है। प्रथम चरण में प्रखंड के एक सौ पचास शिक्षकों को तीन अलग—अलग ग्रुप में प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस निष्ठा प्रशिक्षण के केआरपी विनोद कुमार, लोकनाथ मिश्र और अखिलेश कुमार आदि प्रशिक्षण दे रहे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें