Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsIndian Railways Announces 10 Summer Special Trains for Bihar Including Direct Service to Sitamarhi

दिल्ली से सीतामढ़ी के बीच चलेगी ट्रेन

रेलवे ने सीतामढ़ी समेत बिहार के विभिन्न शहरों के लिए 10 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। आनंद विहार से सीतामढ़ी के लिए सीधी ट्रेन 22 अप्रैल से 11 जुलाई, 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन मुख्य स्टेशनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 22 April 2025 06:43 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली से सीतामढ़ी के बीच चलेगी ट्रेन

सीतामढ़ी। रेलवे ने सीतामढ़ी सहित बिहार के विभन्नि शहरों के लिए 10 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। इनमें आनंद विहार (दिल्ली) से सीतामढ़ी के लिए सीधी समर स्पेशल ट्रेन शुरु की जा रही है। गाड़ी संख्या 04098/04097 आनंद विहार-सीतामढ़ी-आनंद विहार समर स्पेशल ट्रेन 22 अप्रैल से 11 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को आनंद विहार से प्रस्थान करेगी। यह आनंद विहार से सुबह 05:00 बजे प्रस्थान करेगी। वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 04097 बनकर 23 अप्रैल से 12 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को सीतामढ़ी से रवाना होगी। जो सीतामढ़ी से सुबह 03:45 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, बलिया, गाजीपुर सिटी, वाराणसी जैसे प्रमुख स्टेशनों से होते हुए सीतामढ़ी पहुंचेगी, जिससे क्षेत्रीय यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी। रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार, गर्मियों की भारी भीड़ को देखते हुए इन ट्रेनों की घोषणा की गई है, जिससे यात्रियों को कन्फर्म टिकट और आरामदायक सफर मिल सके। रेल मुख्यालय हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने प्रेस वज्ञिप्ति जारी कर बताया गया कि अन्य भी कई ट्रेनें बिहार के विभन्नि हस्सिों के लिए चलेंगी, लेकिन सीतामढ़ी के लिए यह सेवा विशेष रूप से स्थानीय जनता के लिए राहत का कार्य करेगी। जहां यात्रीगण यात्रा से पहले समय-सारणी की पुष्टि कर टिकट आरक्षण करा सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें