Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsInauguration of Modern Law Office by BJP Leader in Sitamarhi

प्रदेश अध्यक्ष ने किया निजी विधि कार्यालय का उद्घाटन

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने डुमरा में स्व. नरेंद्र कुमार सिन्हा के आवास पर एक अत्याधुनिक निजी विधि कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कई नेता और स्थानीय लोग मौजूद थे। अधिवक्ता मोहन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 19 Jan 2025 12:38 AM
share Share
Follow Us on

सीतामढ़ी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार के भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने पूर्व अभियोजक सह जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष स्व.नरेंद्र कुमार सिन्हा के डुमरा स्थित आवास पर पहुंचकर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस निजी विधि कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। मौके पर पूर्व लोक अभियोजक के पुत्र व वरीय अधिवक्ता राम हृदय उर्फ मोहन के अलावा भाजपा जिला अध्यक्ष मनीष गुप्ता, नगर विधायक डॉ.मिथिलेश कुमार, बथनाहा विधायक अनिल राम, परिहार विधायक गायत्री देवी, पूर्व विधायक रामनरेश यादव, प्रदेश भाजपा सह कोषाध्यक्ष व उद्यमी आशुतोष शंकर सिंह, प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रो. उमेश चंद्र झा, जिला उपाध्यक्ष विशाल कुमार के अलावा डॉ.वरुण कुमार,डॉ. प्रवीण कुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। अधिवक्ता मोहन ने घोषणा किया कि इस निजी विधि कार्यालय के माध्यम से गरीब व असहाय लोगों को मुफ्त में कानूनी सलाह दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें