Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीICDS Review Meeting in Sitamarhi Ensures Operational Anganwadi Centers and Health Initiatives

नियमित रूप से केंद्र का करें निरीक्षण: डीएम

सीतामढ़ी में आईसीडीएस निदेशालय की समीक्षा बैठक हुई। डीएम रिची पांडेय ने आंगनबाड़ी केंद्रों को खोलने और उनकी नियमित जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में भवन निर्माण के लिए भूमि की स्थिति, मातृ...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 27 Oct 2024 12:01 AM
share Share

सीतामढ़ी। कलेक्ट्रेट स्थित विमर्श सभा कक्ष में आईसीडीएस निदेशालय की ओर से संचालित सभी योजनाओं एवं सभी कार्यो की समीक्षतमक बैठक की गई। डीएम रिची पांडेय ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आईसीडीएस की डीपीओ यह सुनिश्चित करें कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र खुले। जिला प्रोग्राम अधिकारी नियमित रूप से केंद्र की जांच करें।सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं लेडी सुपरवाइजर भी नियमित रूप से केंद्रों को विजिट करते हुए जांच करना सुनिश्चित करें। सभी आगंनबाड़ी सेविका व सहायिका की उपस्थिही सुनिश्चित हो। डीएम ने कहा कि विशेष अभियान चलाकर सभी आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका को अपने कार्यों के प्रति संवेदनशील करने की आवश्कता हैं ताकि ज्यादा-से-ज्यादा महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण एवं शिक्षा के संबंध में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।

बैठक में आंगनबाड़ी भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्धता की स्थिति की समीक्षा की गई। डीपीओ आईसीडीएस के द्वारा बताया गया कि भवन निर्माण हेतु कल 127 जगहों के लिए एनओसी प्राप्त हुआ है जबकि भवन निर्माण हेतु भूमि की आवश्यकता 360 जगह पर है। उनके द्वारा बताया गया कि कुल संचालित 3715 आंगनबाड़ी केंद्रों के विरुद्ध आईसीडीएस के अपने भवन में संचालित केंद्रों की संख्या 306 है जबकि विद्यालयों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या 176 है। वहीं अन्य सरकारी भवन में संचालितआंगनवाड़ी केंद्रों की संख्या 185 है जबकि किराए के मकान में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या 3121 है। बैठक में प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना की समीक्षा की गई। बताया गया कि प्रखंड वार 22728 टारगेट के विरुद्ध 10197 लाभुकों का रजिस्ट्रेशन हुआ है वही मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की उपलब्धि 108.02% है। इसमें मेजरगंज की उपलब्धि 144% जबकि डुमरा ग्रामीण की उपलब्धि 128% है। उक्त योजना में सुरसंड, चुरौत, नानपुर और बेलसंड की स्थिति और बेहतर करने का निर्देश दिया गया।बैठक में आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिका के चयन की स्थिति, विभिन्न स्रोतों से प्राप्त परिवाद पत्र का कंप्लायंस की स्थिति, आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण ,अनुग्रह अनुदान की स्थिति,प्रखंड वार गर्भवती महिलाओं की मॉनिटरिंग की स्थिति, प्रखंड वार होम विजिट की अद्धतन स्थिति इत्यादि की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में जिला जन संपर्क पदाधिकारी कमल सिंह भी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें