Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsHope Urban 15 hundred landless people will have their own shelter

उम्मीद: शहरी 15 सौ भूमिहीनों का होगा अपना आशियाना

शहर में बिना आवास के गुजर-बसर करने वाले लोगों के लिए बिहार बजट सौगात लेकर आया है। अब शहर के भूमिहीन परिवार के लोगों के पास भी अपना बहुमंजिला आवास...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 23 Feb 2021 06:32 PM
share Share
Follow Us on

सीतामढ़ी । सीतामढ़ी प्रतिनिधि

शहर में बिना आवास के गुजर-बसर करने वाले लोगों के लिए बिहार बजट सौगात लेकर आया है। अब शहर के भूमिहीन परिवार के लोगों के पास भी अपना बहुमंजिला आवास होगा। सोमवार को पेश किए गए आम बजट में बहुमंजिला आवास के लिए 450 करोड़ का बजट पेश किया गया है। इससे जिले केशहरी क्षेत्र के करीब 15 सौ भूमिहीनों को इसका लाभ मिल सकेगा। इन लोगों के लिए जल्द अपने आवास की व्यवस्था हो जायेगी। नगर निकायों से शहरी क्षेत्र के करीब 15 सौ भूमिहीनों की सूची बहुमंजिला भवन निर्माण को लेकर जगह चिन्हित कर प्रस्ताव विभाग को भेजा जा चुका है। इसमें नप सीतामढ़ी से 606, नपं डुमरा से 46, पुपरी से 144, सुरसंड से 350, बेलसंड से 200 व 154 भूमिहीनों का प्रस्ताव जिले से प्रस्तावित है। लेकिन योजना में राशि उपलब्ध नहीं रहने के कारण भवन का निर्माण नहीं हो पा रहा था। बजट में सभी शहरी क्षेत्रों में बहुमंजिला भवन निर्माण एवं शव दाह निर्माण को लेकर 450 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी अजीत कुमार शर्मा ने कहा बजट में बहुमंजिला भवन निर्माण को लेकर राशि की व्यवस्था किये जाने से बहुमंजिला भवन निर्माण का प्रक्रिया जल्द ही शुरु हो जाएगी। उन्होंने कहा इसके लिए विभाग सभी नगर निकायों से प्रस्ताव भेजा जा चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें