स्कूलों की जमीन अतिक्रमण मामले में सुनवाई 27 को
सीतामढ़ी जिले में स्कूलों की जमीन का अतिक्रमण मामले की लोकायुक्त में 27 अप्रैल को सुनावाई होनी है। इसको लेकर शिक्षा विभाग के प्रखंड से लेकर जिला...
सीतामढ़ी | हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
जिले में स्कूलों की जमीन का अतिक्रमण मामले की लोकायुक्त में 27 अप्रैल को सुनावाई होनी है। इसको लेकर शिक्षा विभाग के प्रखंड से लेकर जिला स्तरीय अधिकारी स्कूलों की जमीन का अभिलेख जुटाने में लगे हैं। डीईओ कार्यालय के अनुसार जिले में अब भी 65 स्कूलों की जमीन अतिक्रमण मुक्त नहीं हुई है। जबकि लोकायुक्त के आदेश पर विभाग द्वारा गत जनवरी में ही जिला प्रशासन व विभागीय अधिकारी को स्कूल की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश दिया गया था। लोकायुक्त से डीईओ को उपलब्ध सूची के अनुसार जिले में अतिक्रमण के शिकार 104 प्रारंभिक स्कूलों को चिह्नित कर अतिक्रमित जमीन को खाली कराने का आदेश दिया गया था। इसमें 49 स्कूलों की जमीन को अतिक्रमणमुक्त करा लिया गया है। शेष को अतिक्रमण मुक्त कराने की प्रक्रिया जारी है। अधिकारियों की माने तो कोरोना को लेकर शेष स्कूलों की जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रभावित हो रहा है। इधर लोकायुक्त में मामले की 27 अप्रैल को होने वाली सुनवाई को लेकर अधिकारी व कर्मी संबंधित अभिलेख जुटाने में माथापची कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।