Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीHealth Check Camp for Pregnant Women Under PM Safe Motherhood Scheme

पीएचसी में 54 गर्भवतियों की स्वास्थ्य जांच

पुपरी में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। 54 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया गया, जिसमें ब्लडप्रेशर, वेट, हीमोग्लोबिन और एचआईवी की जांच शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 9 Nov 2024 05:50 PM
share Share

पुपरी। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत पीएचसी पुपरी में शनिवार को स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित की गई। इसमें 54 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच की गई। साथ ही जरूरतमंद लोगों को आवश्यक दवा मुहैया कराई गई। गर्भवती महिलाओं का ब्लडप्रेशर, वेट, हीमोग्लोबिन, एचआईवी व अन्य प्रकार की जांच की गई। एलटी अरुण कुमार ने बताया कि एक महिला एचआईवी संदेहात्मक पाए गए है। उसकी जांच पुनः की जाएगी। डॉक्टर प्रेरणा ने गर्भवती महिलाओं को खानपान पर विशेष ध्यान देने को कहा। खासतौर से हरे साग सब्जी, दूध फल, अंडा खाने को कहा गया। भोजन में सलाद का मात्रा अधिक लेने की जरूरत बताई। उन्होंने स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी होने पर नजदीकी अस्पताल में चिकित्सक की राय लेने को कहा। स्वास्थ्य जांच शिविर में एएनएम मिथलेश कुमारी व अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें