आंधी-तूफान के साथ पड़े ओले, फसल को क्षति

जिले में रविवार अहले सुबह आंधी-तूफान व तेज गर्जन के साथ बारिश हुईं। इस दौरान छोटे-बड़े ओले भी गिरे। इससे घरों के छप्पर पर रखे एसबेस्टस क्षतिग्रस्त हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 10 May 2021 06:00 PM
share Share

सीतामढ़ी | नगर संवाददाता

जिले में रविवार अहले सुबह आंधी-तूफान व तेज गर्जन के साथ बारिश हुईं। इस दौरान छोटे-बड़े ओले भी गिरे। इससे घरों के छप्पर पर रखे एसबेस्टस क्षतिग्रस्त हो गए। लगभग 15 मिनट तक आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि होती रही। जिससे आम-लीची के साथ साग-सब्जी की फसल को काफी क्षति पहुंची है। जानकारी के अनुसार डुमरा प्रखंड के अलावा आसपास के प्रखंडों में ओलावृष्टि हुई। बताया जाता है कि आकाश में बादल छाये रहे। दोपहर बाद भी बारिश हुई। जिला सांख्यिकी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में चार एमएम बारिश हुई। जबकि पूर्वानुमान में 1.9 एमएम बारिश की संभावना व्यक्त की गई थी। आंधी-तूफान के कारण बिजली के तार पर पेड़-पौधे गिर जाने से घंटों बिजली की आपूर्ति बाधित रहीं। बोखड़ा प्रखंड के पकटोला गांव में सुबह से शाम तक बिजली की आपूर्ति बहाल नहीं की गई थी। वहीं अन्य प्रखंडों में शीघ्र ही बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी गई।

आवागमन में परेशानी

बारिश से एक ओर जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं दूसरी ओर सड़क पर बारिश का पानी लग जाने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। शहर से गांव तक सड़क पर जलजमाव व कीचड़ उत्पन्न हो गया है। जलजमाव का मुख्य कारण है सड़क किनारे नाला का निर्माण नहीं होना। शहर के आदर्श नगर, प्रताप नगर, औद्योगिक क्षेत्र में सड़क पर जलजमाव व कीचड़ उत्पन्न हो गया है। इधर ग्रामीण क्षेत्रों में कच्ची सड़कों का हाल-ए-सूरत बिगड़ गई है। डुमरा प्रखंड के बाजितपुर चौक से रसलपुर जाने वाली रोड में दर्जनों जगहों पर जलजमाव हो गया है। जिससे किसान व व्यापारियों को आवागमन में परेशानी हो रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें