Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsGuard Rescued After Being Mistaken for Dead in Sitamarhi School Incident

मृत समझ पुलिस को बुलाया, बाद में आया होश

सीतामढ़ी जिले के नरौली उत्क्रमित विद्यालय में प्राइवेट गार्ड राकेश महतो को बेहोश पाया गया। उसे मृत समझकर पुलिस को सूचना दी गई। बाद में पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी जान बच गई। राकेश ने बताया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 10 March 2025 01:57 AM
share Share
Follow Us on
मृत समझ पुलिस को बुलाया,  बाद में आया होश

सीतामढ़ी । जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के नरौली उत्क्रमित विद्यालय के प्राइवेट गार्ड को बेहोश अवस्था में देख लोगो ने उसे मृत समझ पुलिस को इसकी सूचना दी। मामले की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ सदर टू आशीष रंजन, बथनाहा थाना समेत आसपास की कई थाना की पुलिस स्कूल में पहुंच गई। पुलिस ने बेहोश गार्ड को उठा उसे सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों की टीम ने उसका इलाज कर उसे होश में लगा। इस दौरान मौत की आशंका पर पुलिस टीम ने मामले की सूक्ष्म जांच के लिए मुजफ्फरपुर से फॉरेंसिंक टीम को भी बुला लिया। जख्मी की पहचान स्थानीय कैलाश महतो के पुत्र राकेश महतो के रूप में की गई। जो विगत दो वर्षों से विद्यालय में गार्ड का काम कर रहा है। राकेश ने बताया कि लोन लेने के कारण परिवार के सदस्य उसके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते है, यहां तक कि उसे खाने के लिए भी नहीं देते है। दो दिनों से वो भूखा था, जिससे उसे बहुत कमजोरी हो गई थी। जिस कारण उसने बी कॉम्प्लेक्स दवा की पूरी बोतल पी ली थी। जिसके बाद वो बेहोश हो गया। रविवार को विद्यालय में छुट्टी कोने के बावजूद राकेश के न घर न आने पर उसका भाई विद्यालय पहुंचा, जहां राकेश बेहोश जमीन पर पड़ा था। उसके पास दवाइयों की खाली बोतल पड़ी थी। भाई को राकेश की मौत का आशंका होने पर उसके द्वारा आसपास के लोगों को घटना की सूचना दी गई। जिसके बाद विद्यालय में लोगों की भीड़ जमा हो गई और ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सीडीपीओ सदर टू आशीष रंजन ने बताया कि बेहोश व्यक्ति को देख लोगो ने उसे मृत समझ लिया था। जिस कारण मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। हालांकि समय पर व्यक्ति को अस्पताल लेजाने के कारण उसकी जान बचा ली गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।