जानकी जन्मोत्सव पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा
जानकी नवमी के अवसर पर जानकी मंदिर प्रांगण में 6 से 11 मई तक वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में शोभा यात्रा, महाआरती और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल हैं। आयोजन में कई प्रमुख व्यक्ति भी...

सीतामढ़ी। जानकी नवमी के अवसर पर जानकी स्थान स्थित जानकी मंदिर प्रांगण में श्री जानकी प्राकट्य स्थली तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के बैनर तले छह मई से 11 मई तक 6 दिवसीय वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ.संजय कुमार वर्मा, ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय प्रसाद स्वर्णकार, महासिचव सुवंश राय, सह प्रभारी राम हृदय उर्फ मोहन, अमित गोल्डी, ट्रस्ट के उपाध्यक्ष संजय कुमार पप्पू , कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार बबलू , डॉ. अविनाश सिंह व डॉ. अमित वर्मा ने बताया कि जानकी नवमी के अवसर पर 6 मई की सुबह जानकी मंदिर प्रांगण से गाजे-बाजे के साथ विशाल व दव्यि निशान शोभा यात्रा निकाला जाएगा।
शोभा यात्रा वापस आने के बाद दोपहर 12:59 बजे मंदिर में महाआरती के साथ आनंदमय वातावरण में माता जानकी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा, जहां सोहर बधाइयां से गूंजेगा पूरा शहर। वहीं संध्या काल में मुठिया बाबा द्वारा प्रवचन का कार्यक्रम होगा। इसके बाद संध्या सात बजे से 11:00 बजे तक ख्यातिलब्ध कलाकारों द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। मौके पर ट्रस्टी अरविंद कुमार सिंह, महिला सेल के जिलाध्यक्ष सीमा गुप्ता, प्रो.धीरज मश्रिा,जय किशोर साह सहित कई लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।