अक्षय तृतीया पर ऋषिआश्रम में विशाल भंडारा आयोजित हुआ
सीतामढ़ी में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति द्वारा अक्षय तृतीया पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। अध्यक्ष सविता हिसारिया और सचिव इंदिरा हिसारिया की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में महंत राम...

सीतामढ़ी , हमारे प्रतिनिधि। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की ओर से जिला चक्र ऋषिआश्रम में अक्षय तृतीया पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। अध्यक्ष सविता हिसारिया एवं सचिव इंदिरा हिसारिया ने नेतृत्व किया। महंत राम कुमार दासजी ने बताया कि इस दिन ही सतयुग एवं त्रेता युग का प्रारंभ हुआ था। भगवान विष्णु के 24 अवतार में भगवान परशुराम नर नारायण एवं हय ग्रिव आदि तीन अवतार अक्षय तृतीया के दिन ही धरा पर हुए। कुबेर को आज के दिन खजाना मिला था। ब्रह्मा जी के पुत्र अक्षय कुमार का अवतरण इसी दिन हुआ था। तीर्थ स्थल बद्रीनारायण के पट भी अक्षय तृतीया को ही खुला था।
वृंदावन के बांके बिहारी के चरण दर्शन केवल अक्षय तृतीया को ही होती है। विहिप संत भूषण दास ने बताया कि अक्षय तृतीया को अनंत अक्षय अक्षणुन और फलदायक कहा जाता है। वर्ष में साढ़े तीन अक्षय मुहूर्त है। उसमें प्रमुख स्थान अक्षय तृतीया का हैं। इस दिन बिना पंचांग देखे कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है। इस दिन प्रमुख रूप से शादी, सोना खरीदना, नया सामान, गृह प्रवेश, पदभार ग्रहण, भूमि पूजा तथा नया व्यापार प्रारंभ कर सकते हैं। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सुमन सर्राफ, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा लोहिया, ज्योति हिसारिया, उषा हिसारिया, बुलबुल हिसारिया, अलका अग्रवाल, एकता हिसारिया, आशा खेमका, गायत्री अग्रवाल, राखी अग्रवाल, शालू जलान, प्रिया हिसारिया, पूनम हिसारिया, श्वेता सर्राफ आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।