दो रुपये बिक रही लौकी, परेशानी

जिले में हरी सब्जियों के भाव में काफी गिरावट आयी है। जिससे किसानों को सब्जी बेचकर खर्च निकालना मुश्किल हो रहा है। रविवार को डुमरा प्रखंड के बाजितपुर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 18 May 2021 04:51 PM
share Share

सीतामढ़ी। हिन्दुस्तान टीम

जिले में हरी सब्जियों के भाव में काफी गिरावट आयी है। जिससे किसानों को सब्जी बेचकर खर्च निकालना मुश्किल हो रहा है। डुमरा प्रखंड के बाजितपुर सब्जी मंडी में लौकी दौ सौ रुपये प्रति सैकड़ा की दर से बिका। किसान जिनीस महतो ने बताया कि लॉकडाउन में सब्जी की डिमांड कम हो गई है। बाजार में व्यापारी नहीं पहुंच रहे है। किसान औने-पौने दर पर हरी सब्जियां बेच रहे हैं। पहले दस रुपये लौकी बिक रहा था। लेकिन अब दो रुपये प्रति पीस भी लौकी बेचना मुश्किल हो रहा है। हालांकि फूलगोभी, भींडी, बैगन आदि सब्जियों के भाव में वृद्धि हुई है। जिससे किसानों को राहत भी मिल रही है। किसानों ने कहा कि कोरोना काल में खेती-किसानी भी प्रभावित हो रही है। रुपये के अभाव में अगली खेती मे दिक्कत आ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें