सीतामढ़ी में 4.5 लाख परिवार का बनेगा गोल्डन कार्ड
जिले में गरीबों को पांच लाख तक नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 4.5 लाख परिवारों का गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा। इसके लिए डीएम के निर्देश पर सीएस ने गुरुवार को भीडीओ कान्फ्रेंस के माध्यम से...
जिले में गरीबों को पांच लाख तक नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 4.5 लाख परिवारों का गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा। इसके लिए डीएम के निर्देश पर सीएस ने गुरुवार को भीडीओ कान्फ्रेंस के माध्यम से जिले के सभी पंचायत में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डेन कार्ड बनाने में तेजी लाने निर्देश सभी पीएचसी प्रभारी को दिया है।
सिविल सर्जन डॉ. कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि पात्र लाभार्थी की सूची सभी आशा, आंगबाड़ी, सेविका व जीविका क्लस्टर को-ऑर्डिनेटर के पास उपलब्ध है। सभी से आपस में समन्वय स्थापित कर प्रति दिन पंचायत में कम से कम 50 गोल्डेन कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, एम एण्ड ई व बीसीएम पंचायत के कार्यपालक सहायक द्वारा बनाये जा रहे गोल्डेन कार्ड नियमित रूप से समीक्षा करें। बीसीएम प्रति दिन बनने वाले गोल्डेन कार्ड की जानकारी सिविल सर्जन कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एक महीने के अंदर लक्ष्य के अनुसार साढ़े चार लाख परिवार का गोल्डन कार्ड बना कर 26 लाख गरीब को पांच लाख रुपये तक नि:शुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने की महत्वाकांक्षी योजना है। विदित हो फील वक्त जिले मात्र एक लाख परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का गोल्डन कार्ड उपलब्ध हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।