स्वर्ण व्यवसायी से तीन लाख के सोना व चांदी की लूट
परसौनी थाना क्षेत्र के परसौनी रीगा पथ पर बलहा गांव के समीप सोमवार की सुबह बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल के बल पर दिनदहाड़े स्वर्ण व्यवसायी से तीन लाख...
परसौनी | एक संवाददाता
थाना क्षेत्र के परसौनी रीगा पथ पर बलहा गांव के समीप सोमवार की सुबह बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल के बल पर दिनदहाड़े स्वर्ण व्यवसायी से तीन लाख रुपये के सोना व चांदी लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद अपाचे बाइक सवार तीन बदमाश भाग निकले। पीड़ित व्यवसायी रीगा थाना क्षेत्र के रेवासी गांव निवासी दीपक कुमार की परसौनी चौक पर सोने-चांदी के आभूषण की दुकान है। वे सुबह बाइक से रीगा स्थित अपने घर से परसौनी दुकान जा रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना पर पहुंची परसौनी पुलिस ने मामले की जांच की। वहीं बदमाशों के भागने की दिशा में नाकाबंदी कर वाहन जांच अभियान चलाया। घटना से सहमे दीपक ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। दीपक ने बताया कि रेवासी स्थित अपने घर से परसौनी आने के क्रम में बलहा गांव के समीप करीब नौ बजे पीछे से आ रही एक अपाचे बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर बगल से पिस्टल सटाकर रोकने का इशारा कर नही रोकने पर जान से मारने की धमकी दी। बाइक को रोकते ही तीनों बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर बाइक के डिक्की में रखे सोना व चांदी के जेवरात को लूट लिया। जिसकी कीमत करीब ढाई से तीन लाख रुपये के करीब था।
बदमाशों के भागने के बाद मचाया शोर
बदमाशों के भागने के क्रम में शोर भी मचाया। तब तक बाइक से वह काफी दूर निकल चुका था। दिनदहाड़े अपराध की इस घटना से लोगों में दशहत का माहौल है। थानाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना में शामिल बदमाशों के पहचान का प्रयास किया जा रहा है। पीड़ित व्यवसायी के आवेदन पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
रोज घर लेकर आते जाते थे जेवरात
दीपक ने बताया कि वर्षों से परसौनी चौक पर सोना चांदी की दुकान है। एनएच 104 के अतिक्रमण मुक्त के दौरान दुकान को तोड़ना पड़ा। तब से दिन में दुकानदारी कर शाम तक दुकान में बचे जेवरात को घर पर ले जाया करता था। इसी क्रम में सोमवार को घर से जेवरात लेकर दुकान के लिए चला ही था कि बलहा गांव के समीप बदमाशों ने सोना व चांदी लूट कर परसौनी की ओर भाग निकला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।