जिले में स्कूली छात्राओं को मिलेगी आत्मरक्षा की ट्रेनिंग
सीतामढ़ी के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में छात्राओं को 24 दिवसीय लक्ष्मीबाई आत्म रक्षा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए प्रशिक्षकों का चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है। योग्य अभ्यर्थियों को 15 जनवरी तक...
सीतामढ़ी। जिले के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में छात्राओं को लक्ष्मीबाई आत्म रक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण 24 दिवसीय होगा। इसकी तैयारी को लेकर प्रशिक्षकों का चयन की प्रक्रिया शुरु हो गई है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के दिशानिर्देश के आलोक में जिले में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनरों के अलावा जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा अर्हता प्राप्त योग्य अभ्यर्थी का चयन कर छात्राओं को आत्म रक्षा का प्रशिक्षण संचालित किया जाएगा। प्रशिक्षकों का चयन को लेकर डीईओ प्रमोद कुमार साहु व एसएसए डीपीओ सुभाष कुमार ने संयुक्त आदेश जारी कर निर्धारित पात्रता रखने वाले अभ्यर्थियों से आवेदन मांगा है। उन्होंने कहा है कि निर्धारित अर्हता रखने वाले अभ्यर्थी आवश्यक प्रमाण पत्रों के स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ निर्धारित प्रपत्र पर अपना आवेदन 15 जनवरी तक डीईओ कार्यालय में जमा करा सकते है। अभ्यर्थियों के सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 8544411986 जारी की गई है। अभ्यर्थियों को कराटे- ऑल इंडिया कराटे फेडरेशन, कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया, कराटे आर्गेनाइजेशन से निबंधित कराटे स्टाईल द्वारा निर्गत कराटे ब्लैक बेल्ट प्रमाण पत्र योग्यताधारी होना चाहिए। ताइक्वांडो वर्ल्ड टाक्वांडो हेडक्वाटर कूकीवन यूनिवर्सिटी से जारी ताईक्वांडो ब्लैक बेल्ट प्रमाण पत्र योग्यताधारी होना चाहिए। 3. वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया व बिहार वुशु एसोसिएशन द्वारा जारी नेशनल व स्टेट लेवल कोच सेमिनार प्रमाण पत्र योग्यताधारी, 4. स्नातक व समकक्ष, 5. आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित है।
डीईओ ने कहा है कि प्रशिक्षकों के लिए अभ्यर्थियों को कराटे, ताइक्वांडो व वुशु विद्या के क्षेत्र में प्रशिक्षण देने का कम से कम एक वर्ष का अनुभव जरुरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।