Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीGangster Vikas Jha s Shooters Arrested 5 Criminals Captured with Firearms in Sitamarhi

कुख्यात कलिया गैंग के दो शूटर समेत पांच शातिर गिरफ्तार

सीतामढ़ी में पुलिस की विशेष टीम ने तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर विकास झा उर्फ कालिया के दो शूटर समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से दो सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल, 11 गोली, दो बाइक,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 21 Nov 2024 12:29 AM
share Share

सीतामढ़ी। पुलिस की विशेष टीम ने तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर विकास झा उर्फ कालिया के दो शूटर समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि बदमाशों के पास से पुलिस ने दो सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल, 11 गोली, दो बाइक, चार मोबाइल और एक टैब बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाशों में बथनाहा थाना क्षेत्र के वार्ड तीन निवासी नीरज पाठक उर्फ चाइनीज, गोविंद पाठक उर्फ छोटू, सुरसंड वार्ड 14 निवासी राकेश कुमार उर्फ लोहा सिंह, मलाही वार्ड सात निवासी रंजन पाठक और डुमरा थाना क्षेत्र के पकटोला वार्ड 10 निवासी श्रवण कुमार शामिल हैं। नीरज पाठक उर्फ चाइनीज और गोविंद पाठक उर्फ छोटू का तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात विकास उर्फ कालिया गैंग से तालुक है। दोनों कालिया गैंग के मुख्य शूटर हैं। नीरज पर 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान शिवहर विधानसभा के प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह की हत्या करने का आरोप है। मामले में वह जमानत पर जेल से बाहर हैं। पुलिस के अनुसार, गोविंद पाठक भी वर्ष 2013 में बाजपट्टी में गोली मारकर हत्या करने का आरोपित है।

एसपी ने कहा कि सुरसंड थाना क्षेत्र में बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश की सूचना के बाद सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में सुरसंड थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, डुमरा थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार, गाढ़ा थानाध्यक्ष रॉकी कुमार, तकनीकी शाखा के प्रभारी सुबोध कुमार, एसआई मो. मोसिर अली, डुमरा थाने के एसआई पिंटू कुमार को शामिल कर विशेष टीम बनायी गयी थी। टीम ने सुरसंड के चांदपट्टी-मलाही जानेवाले पथ पर बाइक सवार दो बदमाश राकेश कुमार उर्फ लोहा सिंह और रंजन पाठक को खदेड़ कर पकड़ा। तलाशी लेने पर दो पिस्टल, गोली व मोबाइल बरामद किया गया।

बदमाशों की निशानदेही पर पकड़े गए चाइनीज और गोविंद

एसपी ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़े लोहा सिंह और रंजन पाठक ने बताया कि लूटपाट के लिए उक्त हथियार नीरज पाठक उर्फ चाइनीज ने उपलब्ध कराया है। इसके बाद दोनों की निशानदेही पर बथनाहा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर चाइनीज को गिरफ्तार किया गया। रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के केस में गोविंद पाठक उर्फ छोटू को भी पुलिस को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। एसपी ने बताया कि बदमाश राकेश कुमार उर्फ लोहा सिंह को तीन माह पूर्व ही आर्म्स के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इसमें वह जमानत पर है। उन्होंने कहा कि लोहा सिंह, रंजन पाठक, नीरज पाठक गोविंद पाठक के विरूद्ध जिले के कई थानों में गंभीर मामले दर्ज हैं।

50 लाख की रंगदारी मांगने वाला भी धराया

एसपी ने बताया कि गठित विशेष टीम द्वारा डुमरा थाना क्षेत्र के पकटोला के दवा व्यवसायी से 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में भी पुलिस ने श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि विशेष टीम ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पकटोला गांव से श्रवण को गिरफ्तार किया है। उसके पास से रंगदारी मांगने में प्रयुक्त टैब व मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें