खोपड़ी व हड्डियों की होगी एफएसएल जांच
मेजरगंज-बसबिट्टा एसएसबी 20वीं बटालियन के जवानों के हाथ लगा तस्कर के पास से 22 खोपड़ियां भी मिली हैं। ये खोपड़ियां मानव की बतायी जा रही है। इस मामले को...
मेजरगंज-बसबिट्टा एसएसबी 20वीं बटालियन के जवानों के हाथ लगा तस्कर के पास से 22 खोपड़ियां भी मिली हैं। ये खोपड़ियां मानव की बतायी जा रही है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हड्डियों व खोपड़ियों का पता लगाने के लिए सभी को एफएसएल जांच के लिए भेजा रहा है। इधर, पूछताछ के बाद पकड़ा गया तस्कर नेपाल के डुमरिया थाना क्षेत्र के सुदामा गांव निवासी राम सोगारथ महतो के विरूद्ध मेजरगंज थाने में एफआईआर दर्जकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एसएसबी जवानों ने गुरुवार को इंडो-नेपाल सीमा के बॉर्डर पिलर संख्या 339 के पास से मानव हड्डी के साथ एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक बैग में रखे 48 छोटे-छोटे हड्डियां बरामद की गई। इनमें 22 खोपड़ियां व 26 पैरों की हड्डियां थीं। एसएसबी कैंप इंचार्ज इंस्पेक्टर श्रीराम ने बताया कि बरामद हड्डी के साथ नेपाली नागरिक को आगे की कार्रवाई के लिए स्थानीय थाना पुलिस को सुपुर्द किया। वहां पूछताछ के दौरान सोगारथ महतो (तस्कर) नेबताया कि वह पटना गांधी सेतु के नीचे गंगा नदी में हड्डी को एकत्रित कर नेपाल ले जा रहा था। उसने बताया कि नेपाल के काठमांडू में एक व्यापारी के हाथ हड्डियों की बिक्री करता है। उसने बताया कि हड्डियों को बांसुरी व बीन बनाने में इस्तेमाल किया जाता है और मदारी और तांत्रिक के काम में भी आता है। मामले में थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद ने एसएसबी के एसआई प्रेम सिंह के बयान पर एफआईआर कर जांच शुरू कर दी गई है। एसएसबी द्वारा गिरफ्तार कर सुपुर्द किये गए तस्कर को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सूत्रों की माने तो हड्डियों से बनी बांसुरी की डिमांड विदेशों में ज्यादा हैं। वहां उसकी कीमत सैकड़ों डॉलर में है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।