पीड़ित मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म
शिवहर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती पखवाड़ा के तहत सलेमपुर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. नूतन माला सिंह के नेतृत्व में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण...
शिवहर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती पखवाड़ा को लेकर मंगलवार को स्वामी विवेकानंद स्वास्थ्य सेवा यात्रा के तहत तरियानी प्रखंड के सलेमपुर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें काफी जरूरतमंद मरीज का इलाज किया गया। डॉ. नूतन माला सिंह के नेतृत्व में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में डा. शंभू कुमार तथा अनुराधा कुमारी द्वारा जरूरतमंदों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सीय परामर्श दिया गया। साथ ही मुफ्त में दवा उपलब्ध कराया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने की जरूरत है। वे सनातन धर्म की ध्वज जीवन भर पूरे विश्व में लहराया। वे मानव सेवा को सबसे उपर मानते थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।