Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsFree Coaching Session Launched for Backward Classes in Bihar at SRK Goenka College

‘विद्यार्थी लक्ष्य तयकर तैयारी करें तो सफलता मिलनी तय

सीतामढ़ी में एसआरके गोयनका कॉलेज में बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के लिए नि:शुल्क कोचिंग का नया सत्र शुरू हुआ। उद्घाटन पर जिला कल्याण अधिकारी और अन्य अधिकारियों ने छात्रों को प्रेरित किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 9 Feb 2025 12:53 AM
share Share
Follow Us on
‘विद्यार्थी लक्ष्य तयकर तैयारी करें तो सफलता मिलनी तय

सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एसआरके गोयनका कॉलेज में बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के तहत संचालित प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र पर नि:शुल्क कोचिंग के नए सत्र का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आयोजित उद्घाटन सह प्रेरणा का शुभारंभ जिला कल्याण अधिकारी सुभाषचंद्र राजकुमार, होमगार्ड फायरमैन डीएसपी गौतम कुमार, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक डॉ. गुलाब सिंह आदि ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्रशिक्षण केन्द्र पर नये सत्र में नामांकित छात्र-छात्राओं को विषय से परिचय कराया गया। मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी श्री कुमार ने को छात्रों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने लक्ष्य को निर्धारित कर इमानदारी से तैयारी करे तो सफलता मिला तय है। वहीं डीएसपी श्री कुमार ने अपने छात्र जीवन का उदाहरण पेश करते हुए छात्रों को बेहतर शिक्षा प्राप्ति के लिए मार्गदर्शन किया। केंद्र निदेशक श्री सिंह ने केंद्र पर मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी। उन्होंने कहा कि पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए केन्द्र पर नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा बिहार सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। इस तरह के केन्द्र राज्य के सभी जिलों में बिहार सरकार द्वारा संचालित किये जा रहे हैं। गोयनका कॉलेज परिसर स्थित केंद्र पर एसएससी के प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क तैयारी के लिए 6060 छात्रों का दो वैच का संचालन किया जा रहा है। प्रेरणा सत्र कार्यक्रम के सफल संचालन में निखिल कुमार गोयनका, पवन बैठा, लक्ष्मी कुमार, मो. अफरोज, राधेश्याम ठाकुर, सज्जाद अंसारी, विवेक कुमार सिंह आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें