तीन विधानसभा के 36 प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में बंद
जिले में दूसरे चरण में तीन विधानसभा के लिए मंगलवार को मतदान हुआ। कुल आठ लाख 45 हजार छह सौ 43 मतदाताओं में से औसत 57. 40 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग...
जिले में दूसरे चरण में तीन विधानसभा के लिए मंगलवार को मतदान हुआ। कुल आठ लाख 45 हजार छह सौ 43 मतदाताओं में से औसत 57. 40 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। वहीं तीनों विधानसभा में कुल 36 मतदाताओं के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया। 10 नवंबर को मतगणना के दिन प्रत्याशियों के जीत हार का फैसला होगा।
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। तीनों विधानसभा में सबसे ज्यादा रून्नीसैदपुर में 59.63 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं सीतामढ़ी में 58.80 व बेलसंड में सबसे कम 53.63 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह दिखा। कई बूथों पर कोविड 19 को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन किया गया। तो वहीं कई बूथों पर शुरुआत तो गाइडलाइन के साथ हुई। लेकिन समय के साथ सभी स्थिल पड़ गये। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक जिले के तीन विधानसभा के कुल 1189 बूथों पर मतदान हुआ। सीतामढ़ी में 12, बेलसंड में 15 व रून्नीसैदपुर में नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।
सुरक्षा को लेकर बूथों पर थे पुख्ता इंतजाम
सुरक्षा को लेकर बूथों पर पुख्ता इंतजाम किये गये थे। तीनों विधानसभा बूथों पर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की प्रतिनियुक्ति की गयी थी। वहीं जिला पुलिस भी मुस्तैद थी। वरीय प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी लगातर मॉनेटरिंग कर रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।