जमीन का उचित मुआवजा मिले
शिवहर में पूर्व सांसद रमा देवी ने डीएम विवेक रंजन से मुलाकात कर किसानों के लिए उचित मुआवजे की मांग की। उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण के दौरान किसानों की जमीन का सही आकलन नहीं किया गया, जिससे किसानों...
शिवहर। पूर्व सांसद रमा देवी ने भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बुधवार को डीएम विवेक रंजन मैत्रेय से मिलकर सीतामढ़ी- शिवहर रेल लाइन निर्माण के लिए किया जा रहे भूमि अधिग्रहण कार्य में किसानों को उनकी जमीन का उचित मुआवजा दिलाने का आग्रह किया। पूर्व सांसद ने कहा कि भूमि अधिग्रहण के दौरान किसानों के जमीन का सही ढंग से आकलन नहीं किए जाने के कारण उनमें आक्रोश है। किसानों का कहना है कि जिला भू अर्जन कार्यालय द्वारा उनकी जमीन का आकलन सही ढंग से नहीं किया गया है। जिस जमीन में मकान है उसे जमीन को भी खेती योग्य भूमि की श्रेणी में रखा गया है। जो किसानों के साथ उचित नहीं है। पूर्व सांसद ने डीएम से विशेष पहलकर किसानों को उनके जमीन का उचित मुआवजा दिलाने की मांग की। पूर्व सांसद के साथ भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजीव कुमार पांडेय, पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी संजय कुमार तिवारी तथा जिला मंत्री राजीव कुमार पांडे आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।