चुनाव में युवाओं की हिस्सेदारी के लिए पूर्व मुख्यमंत्री मांझी से मिले
राष्ट्रीय युवा उत्थान मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष रामजतन कुशवाहा ने विधानसभा चुनाव में युवाओं की भागीदारी के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हम पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम माझी से मुलाकात की। मोर्चा...
राष्ट्रीय युवा उत्थान मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष रामजतन कुशवाहा ने विधानसभा चुनाव में युवाओं की भागीदारी के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हम पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम माझी से मुलाकात की। मोर्चा अध्यक्ष ने मुलाकात के दौरान अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी से टिकट देने की मांग किया। मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर, बोचहां, मुजफ्फरपुर नगर, कांटी, समस्तीपुर जिले के उजियारपुर, बिभूतिपुर, गया जिले के वजीरगंज, सीतामढ़ी जिला के परिहार, सुरसंड, जहानाबाद, पटना साहिब, वजीरगंज, हरलाखी, झंझारपुर, करगहर आदि विधानसभा क्षेत्र से युवाओं को टिकट प्रत्येक पार्टी को देना चाहिए। कहा कि युवा ही बिहार के राजनीति को एक नई दिशा देने का काम करेंगे। युवा ही राज्य को विकास के नए उंचाईयों तक ले जाने का काम करेगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने मोर्चा अध्यक्ष को युवाओं को प्राथमिकता देने की बात कही।
सीतामढ़ी, चुनाव, युवा, पूर्व मुख्यमंत्री
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।