भिठ्ठामोड़ के निकट चढ़ा बाढ़ का पानी

जलसतर में वृद्धि से रातो नदी का पानी गांव के वार्ड संख्या पांच में घुस गया है। उक्त वार्ड के कई घरों में पानी घुस गया है। पानी का तेज बहाव होने से आवागमन पर असर पड़ रहा है। जबकि श्रीखंडी भिठ्ठा वार्ड...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 21 July 2020 06:23 PM
share Share

जलसतर में वृद्धि से रातो नदी का पानी गांव के वार्ड संख्या पांच में घुस गया है। उक्त वार्ड के कई घरों में पानी घुस गया है। पानी का तेज बहाव होने से आवागमन पर असर पड़ रहा है। जबकि श्रीखंडी भिठ्ठा वार्ड संख्या एक एवं दो में पानी का निकासी नहीं होने से शंभु पंडित, गोनौर पासवान, मांझी पासवान आदि के घर में बरसात का पानी प्रवेश कर गया है। भिठ्ठामोड़ चौक के निकट एनएच 104 पर दो फुट पानी का तेज बहाव हो रहा है। आवागमन बधित है।

परिहार प्रखंड कार्यालय परिसर में घुसा बाढ़ का पानी

परिहार। दो दिनों से हो रही बारिश के कारण क्षेत्र के मरहा व हरदी नदी में वृद्धि हो गया है। जिससे क्षेत्र के एक दर्जन गांव के लगभग तीस हजार की अबादी प्रभावित है। प्रखंड कार्यालय परिसर में भी पानी प्रवेश कर गया है। परिहार भिसवा पथ में विष्णुपुर व चांद टोला के समीप सड़क के ऊपर पानी बह रहा है। अधगांईं व रमनैका पथ में मैसहा मोड़ के समीप सड़क के ऊपर पानी का बहाव जारी है। एकडंडी, अमुआ, रमनैका, जगदर, लहुरिया, खुरशाहा, महुआबा, महादेवपट्टी, परसा, इंदरबा, बाया आदि गांव के निचले इलाकों में पानी फैल गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें