नशे में हंगामा कर रहे पांच लोग गिरफ्तार
भिट्ठा पुलिस ने गुरुवार की रात एनएच 227 पर शराब के नशे में हंगामा कर रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए लोगों में सेमुआ रामशरण, करुणा मलाही, देवेंद्र राम और अन्य शामिल हैं। सभी आरोपियों...
सुरसंड। शराब के नशे में हंगामा कर रहे पांच लोगों को भिट्ठा पुलिस ने गुरुवार की रात एनएच 227 में नवाही डायवर्सन के निकट गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष रविकांत कुमार के अनुसार गिरफ्तार नशेड़ियों में सेमुआ रामशरण, करुणा मलाही देवेंद्र राम आदि शामिल हैं। योगेंद्र राम के पुत्र शिवम राम, चोरौत थाना क्षेत्र के चोरौत वार्ड चार निवासी राजेंद्र मंडल के पुत्र रामविनय मंडल व यदुपट्टी सिमरी वार्ड संख्या सात निवासी स्व. भिखारी मंडल के पुत्र भोगेंद्र मंडल के रूप में हुई है। पीएसआई कुश कुमार व पीएसआई रजनीश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में उक्त सभी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सभी आरोपितों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।