;अज्ञात के विरुद्ध हत्या की एफआईआर, जांच शुरू
मुंशी की गोली मारकर हत्या मामले में गुरुवार को एफआईआर की गई हे। इसमें अज्ञात को आरोपित किया गया...
मुंशी की गोली मारकर हत्या मामले में गुरुवार को एफआईआर की गई हे। इसमें अज्ञात को आरोपित किया गया है। सहायक थानाध्यक्ष गौरी शंकर बैठा ने बताया कि मृतक मुजफ्फरपुर जिले सिकंदपुर ओपी क्षेत्र के अखाड़ाघाट निवासी ओमप्रकाश पोद्दार के पुत्र गौतम कुमार और विकास कुमार के संयुक्त बयान पर हत्या की एफआईआर की गई है। पुत्रों ने बताया है कि उसके पिताजी मुजफ्फरपुर हरिसभा चौक निवासी केशरदेव मुंशी के पुत्र राजकुमार मुंशी के राजकुमार प्रमोद कुमार टैक्सटाइल में काम करते थे। उनका मुख्य काम व्यवसायियों से बकाया राशि वसूलने का था। बुधवार को उसके पिताजी सुबह 6 बजे घर से सीतामढ़ी के लिए चले थे। सोनबरसा थाना क्षेत्र के अररिया चौक बाजार के कपड़ा व्यवसायियों से बकाया वसूल कर लौटने के दौरान अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। दोपहर बाद लगभग दो बजे उन्हें हत्या की सूचना मिली।
शव को देखकर आशंका व्यक्त की गई थी कि 4 से 6 घंटे पहले हत्या की गई होगी। अत्याधिक गर्मी के कारण भी शव पर प्रभाव पड़ता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वस्तु स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
- पीएन साहु, डीएसपी मुख्यालय-1।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।