Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsFarmers in Shivhar Struggle with Urea Fertilizer Shortage Amidst Crop Needs

यूरिया की किल्लत से किसान परेशान

शिवहर जिले में कुछ क्षेत्रों में यूरिया खाद की कमी से किसान परेशान हैं। मक्के की फसल में यूरिया डालने के लिए किसानों को कई दुकानों का चक्कर लगाना पड़ रहा है, लेकिन उन्हें यूरिया नहीं मिल रहा है। पिछले...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 25 Feb 2025 12:32 AM
share Share
Follow Us on
यूरिया की किल्लत से किसान परेशान

शिवहर। जिले के कुछ क्षेत्रों में यूरिया खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं। गेहूं एवं मक्का आदि फसलों में अंतिम रूप से यूरिया की छिड़काव का अभी समय है। ऐसे में यूरिया की किल्लत होने से किसान परेशान है। किसान वीरेंद्र साह ने बताया कि वे मक्के की फसल में यूरिया डालने के लिए कई दुकान का चक्कर लगा चुके हैं लेकिन उन्हें यूरिया नहीं मिला है। किसानों का कहना है कि मक्का फसल में सिंचाई के बाद यूरिया खाद की जरूरत होती है। लेकिन दुकानदारों का कहना है कि यूरिया खाद नहीं उपलब्ध है जिससे किसान लौट जा रहे हैं। इस बार रबी सीजन के पीक समय में यूरिया खाद की आपूर्ति प्रर्याप्त रूप से होने से किसानों को परेशानी नहीं हुई। सिंचाई के बाद गेहूं ,दलहन व तिलहन फसल में यूरिया खाद की टॉप ड्रेसिंग करने में किसानों को काफी सहूलियत मिली। लेकिन फिलवक्त कुछ ब्लॉक में किसान यूरिया खाद की किल्लत बता रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें