शौच के लिए तालाब की ओर निकले किसान की डूबकर मौत
पुपरी प्रखंड के आबापुर में एक किसान दिलीप कुमार महतों की तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई। वह 45 वर्ष के थे और तैरना नहीं जानते थे। शौच के लिए तालाब की ओर जाते समय फिसल गए। पत्नी के तालाब की ओर जाने पर...

पुपरी। पुपरी प्रखंड के आबापुर में शौच के लिए निकले किसान की मौत तालाब के गहरे पानी में डूबकर हो गयी है। लोगों के द्वारा रामाशीष महतों के पुत्र दिलीप कुमार महतों 45 बर्ष का शव तालाब से बरामद कर ली गई है। जानकारी के अनुसार दिलीप कुमार महतों सफल किसान व पशुपालक था। उसने अपने खलिहान पर घर बनाकर बकरी पालन करते थे। जबकि तालाब की खुदाई करबाकर खेतों में सिंचाई व मछली पालन करते थे। फलस्वरूप दिलीप महतों पूर्णरूपेण खलिहान पर रहना शुरू कर दिया था। दिलीप तैरना नही जानते थे। फलस्वरूप शौच करने के पश्चात पानी छूने के लिए तालाब की ओर गए।
इसी क्रम में फिसलकर पानी के गहरे भाग में चला गया। जब उसकी पत्नी खलिहान पर पहुँची तो दिलीप को नही देख तालाब की ओर गयी । दिलीप का शव पानी में तैरता हुआ बरामद किया गया। घटना की सूचना मिलने पर एस आई मनोज कुमार, रश्मि कुमारी पुलिस बल के साथ स्थल पर पहुँचकर मुआयना की। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोष्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।