Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsFake CBI Officer Arrested for 10 70 Lakh Fraud in Maharashtra

सीबीआई अफसर बता लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार

महाराष्ट्र पुलिस ने परिहार के सलीम अंसारी को गिरफ्तार किया है, जिसने खुद को सीबीआई अफसर बताकर सोमनाथ चटर्जी से 10.70 लाख रुपये ठगे थे। सलीम ने वीडियो कॉल के जरिए पीड़ित को धोखा दिया और एक अकाउंट में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 10 Jan 2025 11:57 PM
share Share
Follow Us on

परिहार। खुद को सीबीआई अफसर बताकर 10.70 लाख की ठगी करनेवाले आरोपी सलीम अंसारी को पुलिस के महादेवपट्टी से गिरफ्तार कर लिया है। महाराष्ट्र पुलिस ने परिहार पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया है। सलीम महादेवपट्टी गांव निवासी रजाक अंसारी का पुत्र है। महाराष्ट्र पुलिस आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई है। पुलिस उसके एक अन्य साथी की तलाश कर रही है। आरोप है कि आरोपी ने मई 2024 में वीडियो कॉल कर खुद को सीबीआई अफसर बताकर रुपये ठग लिए थे। वीडियो कॉल कर 10.70 लाख की ठगी की

जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के पुणे निवासी सोमनाथ चटर्जी को वीडियो कॉल कर आरोपी ने खुद को सीबीआई का अफसर बताया। इस धंधे में सलीम के साथ उसका एक और शागिर्द शामिल था जो सीबीआई का सीनियर अफसर बनकर पीड़ित से बात करता था। आरोपी ने वीडियो कॉल कर पीड़ित को कहा कि मनी लांड्रिंग के एक केस में आपके खिलाफ सबूत मिले हैं। इसके बाद सोमनाथ को डराया गया। आरोपियों ने बाद में उन्हें एक अकाउंट नंबर देकर कहा कि यह कोर्ट का अकाउंट है और अपने रुपये इसमें ट्रांसफर करने को कहा। यह भरोसा भी दिलाया कि 24 घंटे के बाद सारे रुपये वापस मिल जाएंगे। इस प्रकार सोमनाथ चटर्जी ने उस अकाउंट में 10 लाख 70 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। 24 घंटे बाद पैसा वापस नहीं मिलने पर उन्होंने आरोपी का फोन ट्राई किया लेकिन उनका फोन स्विच ऑफ मिला। इसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने पुणे के साइबर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें