Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsExtortion Case 10 Lakh Demanded from Road Construction Worker at Indo-Nepal Border

सड़क निर्माण कंपनी के कर्मी से मांगी 10 लाख रंगदारी

परिहार में इंडो नेपाल बॉर्डर सड़क निर्माण कंपनी के कर्मी कुमार विकास ने 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने की शिकायत की है। दीपक कुमार नामक आरोपी ने गाली गलौज करते हुए रंगदारी की मांग की और मारपीट भी की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 1 Dec 2024 12:06 AM
share Share
Follow Us on

परिहार। इंडो नेपाल बॉर्डर सड़क का निर्माण कार्य कर रही कंपनी के कर्मी से 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर सड़क निर्माण एजेंसी में कार्यरत कर्मी सीतामढ़ी के मेहसौल थाना वार्ड नंबर 22 निवासी कुमार विकास ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें थाना क्षेत्र के ही नोनाही गांव निवासी 24 वर्षीय दीपक कुमार को नामजद किया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक की में बताया है कि विकास सड़क निर्माण कार्य का देखरेख करता है। शुक्रवार को थाना क्षेत्र के बाद ही स्थित कंपनी के निर्माण कैंप पर दीपक पहुंचा और गाली गलौज करते हुए दस लाख रुपये रंगदारी देने की मांग की। अन्यथा काम बंद करने की चेतावनी दी। इस दौरान दीपक ने कर्मी रूपेश कुमार एवं पंकज कुमार चौधरी के साथ मारपीट भी की। प्राथमिकी में विकास ने बताया है कि इससे पूर्व भी दीपक द्वारा फोन पर रंगदारी की मांग की गई थी। इसको लेकर विकास ने मेहसौल थाना में मामला दर्ज कराया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें