मतदान के बाद ईवीएम व वीवीपैट वज्रगृह में सील
सीतामढ़ी जिले में दूसरे चरण में हुए मतदान के बाद ईवीएम व वीवीपैट को डुमरा के गोसाईपुर स्थित एसआईटी में संग्रह किया गया...
सीतामढ़ी जिले में दूसरे चरण में हुए मतदान के बाद ईवीएम व वीवीपैट को डुमरा के गोसाईपुर स्थित एसआईटी में संग्रह किया गया था। प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, राजनीतिक दल प्रतिनिधि, अर्द्धसैनिक बलों के पदाधिकारियों के समक्ष ईवीएम व वीवीपैट रखे गये कमरे को सील किया गया। विधानसभावार सभी कमरों को एक-एक कर सील किया गया। वहीं इसके साथ ही बज्र गृह की सुरक्षा हेतु त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। जिसमें अर्द्धसैनिक बल, जिला पुलिस व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्त किया गया है। जो पाली वार 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रहेंगे। ज्ञात हो कि तीन नवंबर को सीतामढ़ी, रुन्नीसैदपुर एवं बेलसंड में मतदान हुआ था। इसके पश्चात पीठासीन पदाधिकारी ईवीएम एवं वीवीपैट को सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनोलॉजी गोसाईपुर (एसआईटी) में बने बज्र गृह सह मतगणना केन्द्र में संग्रह किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।