इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा की कॉपी का मूल्यांकन शुरु
सीतामढ़ी। हिन्दुस्तान प्रतिनिधिइंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा की कॉपी मूल्यांकन शुरुइंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा की कॉपी मूल्यांकन शुरुइंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा की कॉपी मूल्यांकन...
नगर स्थित एमआरडी गर्ल्स हाईस्कूल केंद्र पर कड़ी चौकसी के बीच बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा की व्यवहृत कॉपी का मूल्यांकन कार्य शुरु हुई। हालांकि प्रथम दिन मूल्यांकन कार्य की गति धीमी रही। मूल्यांकन केंद्र निदेशक रामाशंकर मिश्र ने बताया कि शनिवार को विधिवत परीक्षकों द्वारा कॉपी का मूल्यांकन शुरु किया गया। उन्होंने स्वच्छ व शांतिपूर्ण वातावरण में मूल्यांकन कार्य शुरु होने का दावा कर बताया कि परीक्षकों को बोर्ड के गाइडलाइन से अवगत करा दिया गया है। उधर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के गाइड लाइन के तहत जिला प्रशासन द्वारा मूल्यांकन केन्द्र पर सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है। मूल्यांकल कक्ष में परीक्षकों को मोबाइल फोन ले जाने व इसके इस्तेमाल पर रोक लगाई गई है। साथ ही केंद्र पर अनाधिकृत किसी भी व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।