बेलसंड में सात हजार से अधिक बच्चों का नामांकन
विशेष नामांकन अभियान प्रवेशोत्सव के तहत मंगलवार तक बेलसंड में 7821 बच्चों का नामांकन स्कूल में कराया जा चुका है। स्कूलों में बच्चों के दाखिला की...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 24 March 2021 05:41 PM
विशेष नामांकन अभियान प्रवेशोत्सव के तहत मंगलवार तक बेलसंड में 7821 बच्चों का नामांकन स्कूल में कराया जा चुका है। करीब दो हजार बच्चे पहली कक्षा में ही नामांकित हुए हैं। यह नामांकन अभियान 25 मार्च तक चलेगा। इस अभियान में हेडमास्टर, शिक्षक व शिक्षा सेवक जुटे हुए हैं। 10 मार्च से स्कूलों में नामांकन प्रवेशोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अर्चना कुमारी ने बताया कि जागरूकता के लिए घर-घर संपर्क किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।