Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीEncroachment on Zilla Parishad land for years

जिला परिषद की जमीन पर वर्षों से अतिक्रमण

जिला परिषद की जमीन पर कई वर्षों से लोगों ने आसानी से अतिक्रमण कर लिया है। बजाप्ता उस पर पक्का भवन निर्माण कर हॉस्पिटल, मार्केट, स्कूल व कोचिंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 11 April 2021 02:40 PM
share Share

सीतामढ़ी | हिन्दुस्तान संवाददाता

जिला परिषद की जमीन पर कई वर्षों से लोगों ने आसानी से अतिक्रमण कर लिया है। उस पर पक्का भवन निर्माण कर हॉस्पिटल, मार्केट, स्कूल व कोचिंग संस्थान खोल कर किराया वसूल जा रहा है। कहीं-कहीं नेताओं ने राजनैतिक पार्टी का कार्यालय भी खोल रखा है। इतना ही नहीं जिप के डाक बंगला पर भी कब्जा कर रखा है। यह अतिक्रमण विगत 20 वर्षों से चला आ रहा है। जिला परिषद अध्यक्ष उमा देवी व डीडीसी सह जिप के मुख्य कार्यपालक अधिकारी तमाशबीन होकर देखते रहे। इसमें जिप के जिला अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता सहित प्रधान लिपिक के क्रियाकलाप पर भी सवाल उठ रहा है। नोटिस भेजकर हो रही खानापूर्ति अतिक्रमणकारियों के खिलाफ महज नोटिस भेजकर जिप खानापूर्ति कर रहा है। इतना ही नहीं सबसे दिलचस्प बात यह है कि जिप के पास कितनी जमीन है इसका नक्शा नहीं है। पंचायती राज विभाग के सचिव अमृत लाल मीणा ने जिला परिषद की करोड़ो की जमीन की हो रही अतिक्रमण को गम्भीरता से लिया है। एक सप्ताह पूर्व सचिव ने जिला परिषद को भेजे पत्र में कहा कि जिप की अतिक्रमित जमीन को मुक्त नही किया गया तो वरीय अधिकारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीडीसी तरनजोत सिंह ने अतिक्रमण को गम्भीरता से लेते हुए जिप के अमीन व रोड मुंशी को तलब किया। अमीन ने बताया कि जमीन की नापी के लिए नक्शा उपलब्ध नहीं है। तब डीडीसी ने सम्बंधित अंचल अधिकारी को नक्शा मुहैया कराने का निर्देश दिया है। 31 मार्च को हुई बैठक में जिप अध्यक्ष उमा देवी ने विभिन्न प्रखंडों में अतिक्रमित भूमि की जानकारी दी थी। तब डीडीसी ने कार्रवाई का भरोसा दिलवाया है।

आठ प्रखंडों में जिप की जमीन पर कब्जा

नगर परिषद में जानकी स्थान चौक पर सड़क के दोनों किनारे बने दुकान, डुमरा स्थित परोड़ी पुल से पूरब जमीन पर मार्केट, पुपरी रेलवे स्टेशन से उत्तर जमीन पर राजनीतिक पार्टी का कार्यालय, प्रखण्ड के सामने पूरब खेल मैदान की जमीन,बैरगनिया बाजार में सरकारी हॉस्पिटल, नगर पंचायत द्वारा भवन का निर्माण व पानी टंकी का निर्माण, मेजरगंज में जिप के बने डाक बंगला पर कब्जा कर अनाज रखा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें