यौन अपराधों से बचाव के बारे में बताया
सीतामढ़ी जिले में महिला एवं बाल विकास निगम और यूनिसेफ के सहयोग से किशोर-किशोरियों ने परिचयात्मक दौरा किया। उन्होंने आईसीडीएस कार्यालय, वन स्टॉप सेंटर और डुमरा थाना का भ्रमण किया, जहां करियर, शिक्षा और...
सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला प्रशासन, महिला एवं बाल विकास निगम, आईसीडीएस के जिला प्रोग्राम कार्यालय, यूनिसेफ बिहार व प्रथम संस्था के संयुक्त तत्वाधान में उड़ान परियोजना तहत किशोर-किशोरियों ने शनिवार को परिचयात्मक दौरा किया। आईसीडीएस के जिला प्रोग्राम कार्यालय, वन स्टॉप सेंटर, डुमरा थाना आदि का भ्रमण कर किशोरियों ने विभिन्न क्षेत्रों के कार्यों, गतिविधियों व परियोजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। आईसीडीएस की डीपीओ कंचन कुमारी गिरी ने किशोरियों को करियर व शिक्षा के विकल्पों के बारे में जानकारी दी। साथ ही आत्मविश्वास व नेतृत्व कौशल को विकसित करने पर प्रकाश डाला। वहीं डुमरा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक व बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी आत्मानंद कुमार ने गुड टच-बैड टच, यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम, 2012 (पॉक्सो), टॉल फ्री नंबर 112 की जानकारी दी। साथ ही पुलिस के कार्यों को बताया। यूनिसेफ उड़ान परियोजना प्रथम संस्था के जिला समन्वयक सुधीर कुमार ने बताया परिचयात्मक दौरे में डुमरा, परसौनी, परिहार एवं सुरसंड के किशोरियां शामिल थी। मौके पर डीपीएम इजाजूल अंसारी, डिसीएम देवजीत, केंद्र प्रशासक सबनम कुमारी, बीरेंद्र कुमार, सेविका सुदामा देवी, किशोरी मेघा, चांदनी, अंकिता, सोनाक्षी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।