Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsEmployment Service Expansion Program in Shivhar Distribution of Study and Tool Kits

रोजगार सृजन व युवाओं के विकास के लिए समन्वय बना कर करें कार्य

शिवहर में श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में नियोजन सेवा का विस्तार कार्यक्रम आयोजित किया गया। डीएम विवेक रंजन ने 31 युवाओं को स्टडी किट और 12 लाभार्थियों को टूल किट वितरित की। यह पहल युवाओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 18 Jan 2025 01:11 AM
share Share
Follow Us on

शिवहर,हिप्र। श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित जिला नियोजनालय के तत्वावधान में शुक्रवार को नियोजन सेवा का विस्तार कार्यक्रम के तहत नियोजन सह मार्गदर्शन एवं टूल कीट वितरण समारोह का आयोजन बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में किया गया। जिसका शुभारंभ डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने किया। समारोह में विभिन्न सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए 31 युवाओं को स्टडी किट तथा 12 लाभार्थियों को टूल किट उपलब्ध कराया गया। डीएम ने लाभार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह पहल युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने लाभुकों से मेहनत और लगन के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने आरसेटी, उद्योग केंद्र, डीआरसीसी एवं जिला नियोजनालय को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा सकें। कहा कि यह कार्यक्रम जिले में रोजगार सृजन और युवाओं के समग्र विकास के लिए एक प्रेरणास्रोत साबित होगा। मालूम हो कि नियोजन सह-मार्गदर्शन कार्यक्रम के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (दिव्यांगजन, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग) के अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहयोग को लेकर नि:शुल्क स्टडी किट वितरित की गई। इस अवसर पर कुल 31 लाभार्थियों को विभिन्न सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए स्टडी किट प्रदान की गई। वहीं नियोजन सेवा का विस्तार योजना के तहत दिव्यांगजन, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग एवं ट्रांसजेंडर समुदाय के प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार को लेकर टूल किट प्रदान की गई। इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मोबाइल रिपेयर, ब्यूटिशियन, प्लम्बर एवं इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षित कुल 12 लाभार्थियों को टूल किट दी गई। मौके पर एडीएम मेधावी, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक, प्रणव कश्यप,जिला नियोजन अधिकारी मुकुंद माधव, एलडीएम रवि शंकर प्रसाद आरसेटी निदेशक पवन कुमार एवं वरीय संकाय राजेश कुमार झा एवं वरीय कार्यालय सहायक मनीष कुमार सिंह एवं मनोज प्रसाद उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें