Emotional Transition Middle School Students and Teachers Join PM Shri Kamla Girls High School कक्षा छह से आठ के बच्चों समेत पांच शक्षिकों का हुआ संविलियन, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsEmotional Transition Middle School Students and Teachers Join PM Shri Kamla Girls High School

कक्षा छह से आठ के बच्चों समेत पांच शक्षिकों का हुआ संविलियन

सीतामढ़ी के डुमरा स्थित पीएम श्री कमला गर्ल्स उच्च माध्यमिक स्कूल में मिडिल स्कूल सोशल क्लब के बच्चों और शिक्षकों का योगदान समर्पित किया गया। इस भावुक पल में, शिक्षकों और 191 बच्चों का संविलियन हुआ, जो...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 2 April 2025 02:00 AM
share Share
Follow Us on
कक्षा छह से आठ के बच्चों समेत पांच शक्षिकों का हुआ संविलियन

सीतामढ़ी। जिला मुख्यालय डुमरा स्थित पीएम श्री घोषित कमला गर्ल्स उच्च माध्यमिक स्कूल में मंगलवार को मिडिल स्कूल सोशल क्लब के कक्षा छह से आठ तक के बच्चों समेत पांच शक्षिकों का योगदान समर्पित किया गया। दोनों स्कूलों के हेडमास्टर क्रमश: मो. कमरुल होदा व रामईश्वर सिंह के मौजूदगी में बच्चों का संविलियन व शक्षिकों का योगदान का समर्पण का पल काफी भावुक रहा। जो शक्षिक व बच्चे वर्षो से अपने वद्यिालय मवि सोशल क्लब परिवार का अंग बना रहा वह विभागीय आदेश पर मंगलवार से अब पीएम श्री कमला गर्ल्स हाईस्कूल परिवार का सदस्य हो गए। सबसे भावुक्ता का पल उस समय ठम न सका और सबके आंखे डबडबा गया जब योगदान समर्पित कराने सबों के साथ पहुंचे मवि सोशल क्लब डुमरा के हेडमास्टर रामईश्वर सिंह अकेले लौटने लगे। मवि सोशल क्लब के योगदान समर्पित करने वाले शक्षिकों में पुष्प लता, मो. फोजैल अहमद, मुरारी कुमार झा, सुजाता कुमारी व आनंद मोहन शामिल थे। वहीं संविलियन होने वाले बच्चों में कक्षा छह के 20 बच्चे, कक्षा सात के 76 व कक्षा आठ के 95 बच्चे शामिल है। मालूम हो कि विभागीय आदेश के आलोक में पीएम श्री का दर्जा प्राप्त स्कूलों में कक्षा छह से 12वीं तक की पढ़ाई सुनश्चिति किया जाना है। जबकि पूर्व से संबंधित स्कूलों में कक्षा नौवीं से 12 वीं तक का पढ़ाई संचालित हो रहा था। ऐसे में सबसे निकट के संचालित मिडिल स्कूल के कक्षा छह से आठ के बच्चों को उनके स्नातक ग्रेड शक्षिक समेत पीएमश्री स्कूल में संविलियन किया जाना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।