बिजली चोरी को लेकर चार पर केस
मेजरगंज में, विद्युत आपूर्ति के कनीय अभियंता जितेंद्र कुमार ने विद्युत चोरी के चार मामलों की प्राथमिकी दर्ज की। आरोपितों में विजय प्रसाद यादव, विद्या पटेल, कृतय पटेल और कलेवर पटेल शामिल हैं। सभी पर...

मेजरगंज, एक संवाददाता। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय विद्युत अभियंता जितेंद्र कुमार ने शुक्रवार को स्थानीय थाना में विद्युत चोरी की अलग-अलग चार प्राथमिकीयां दर्ज करायी है। पहली प्राथमिकी में थाना क्षेत्र के भलोहिया वार्ड-11 के विजय प्रसाद यादव को आरोपित करते हुए टोका फंसा कर बिजली चोरी करने का आरोप लगाया है। इसके विरुद्ध एक लाख 23 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। दूसरी प्राथमिकी में खैरवा टोला मलाही वार्ड-10 निवासी विद्या पटेल को आरोपित किया है, जिसपर मीटर बायपास कर विद्युत चोरी करने के आरोप के साथ 4402 रुपए का जुर्माना लगाया गया। तीसरी प्राथमिकी में खैरवा टोला मलाही वार्ड-10 निवासी कृतय पटेल को आरोपित किया गया, जिसपर टोक फंसाकर विद्युत चोरी करने का आरोप लगाते हुए 9572 रुपए का जुर्माना लगाया गया। चौथी प्राथमिकी में खैरवा टोला मलाही वार्ड-10 निवासी कलेवर पटेल को आरोपित किया है, जिसपर टोक फंसाकर विद्युत चोरी करने का आरोप लगाते हुए 1880 रुपए का जुर्माना लगाया गया। प्राथमिकी में बताया कि प्रबंध निदेशक नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड पटना एवं विद्युत अधीक्षण अभियंता एसटीएफ विद्युत आपूर्ति अंचल मुजफ्फरपुर के निर्देशानुसार गुरुवार को स्वयं के नेतृत्व में एक दल का गठन कर विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध विशेष सधन छापेमारी अभियान चलाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।