Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsElderly Man Burned to Death in Suspicious Circumstances in Lachuwa Village

बुजुर्ग की संदिग्ध स्थिति में मौत, हत्या की आशंका

बथनाहा के लछुआ गांव में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग विश्वनाथ साह की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई। उनके शव को एक बगीचे में बरामद किया गया। परिजनों का आरोप है कि गांव के एक व्यक्ति ने उन्हें धमकी दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 12 May 2025 01:10 AM
share Share
Follow Us on
बुजुर्ग की संदिग्ध स्थिति में मौत, हत्या की आशंका

बथनाहा , एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के लछुआ गांव में संदिग्धावस्था में एक बुजुर्ग की जलकर मौत हो गयी है। लछुआ गांव के ही एक बगीचे में जले अवस्था में रविवार को शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान स्थानीय निवासी विश्वनाथ साह (65) के रूप में की गई है। मृतक का पैर जला हुआ पाया गया है। सिर पर चोट का भी निशान है। घटना के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर, घटना के संबंध में परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, विश्वनाथ साह शनिवार की शाम अपने खेत में खर पतवार जलाने गए थे।

खर-पतवार में आग लगाने के बाद वह लौट गए। बताया जाता है कि उक्त खर पतवार में लगी आग की चिंगारी बगल के एक बांसवाड़ी में रखे पुआल के ढेर में लग गयी। इससे पुआल भी जलकर राख हो गया। मृतक के पुत्र विजय कुमार ने बताया कि पुआल के टाल जलने से आक्रोशित गांव के ही चलितर महतो के पुत्र लड्डू महतो अपने साथियों के साथ मेरे घर आया और देख लेने की धमकी दी। इसलिए परिजनों को हत्या की आशंका व्यक्त की है। रात में घर नहीं लौटे बुजुर्ग विजय ने बताया कि रात में उसके पिता घर नहीं लौटे। काफी खोजबीन के बाद रविवार की सुबह उसी बांसवाड़ी से जले हुए अवस्था में शव बरामद किया गया। शव बरामद होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी ने बताया कि प्रथमदृष्टया आग से जलकर मौत का मामला लगता है। मौत के सही कारण की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मिलेगी। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों से आवेदन मिलने के बाद एफआईआर कर जांच आगे बढ़ेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें