Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsElderly beaten to death in land dispute

जमीन के विवाद में अधेड़ की पीटकर हत्या

बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव में गुरुवार की सुबह पूर्व विवाद को लेकर अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक लक्षण सदा के पुत्र रामाश्रय...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 9 April 2021 05:51 PM
share Share
Follow Us on

बाजपट्टी | एक संवाददाता

थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव में गुरुवार की सुबह पूर्व विवाद को लेकर अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक लक्षण सदा के पुत्र रामाश्रय सदा (45 वर्ष) है। घटना की सूचना पर प्रशिक्षु डीएसपी हुलास कुमार, सहायक थानाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी व एसआई संजय कुमार राय सशत्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की। घटनास्थल से लोहे का एक नुकीला रॉड बरामद किया। घटना के बाद सभी आरोपित फरार हो गये। मिली सूचना के मुताबिक दो दिन पूर्व आपसी विवाद को लेकर दोनों पक्षो में मारपीट की घटना हुई थी। इस बाबत दोनों पक्षों द्वारा थाना में अलग-अलग एफआईआर कराई गई थी। उसी रंजिश को लेकर गुरुवार की सुबह करीब छह बजे मृतक रामाश्रय सदा जब शौच के लिए घर से बाहर बने शौचालय में जा रहे थे। तभी उनपर रॉड, लाठी, डंडा आदि से हमला कर दिया गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर में गंभीर चोट आई थी और सिर व कान से लगातार खून बह रहा था। इलाज के लिए उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां से भी उसे एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर के लिए रेफर कर दिया गया। इसी दौरान मुजफ्फरपुर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही डुमरा के निकट उसकी मौत हो गई। बीच-बचाव के क्रम में उसकी पुत्री शिवकला देवी भी घायल हो गई। प्रशिक्षु डीएसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में एफआईआर की प्रक्रिया की जा रही है। घटना के बाद से ही सभी आरोपी फरार है। गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है। मृतक के तीन पुत्र और दो पुत्री है। घटना के बाद से ही परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा है। तीनों पुत्र प्रदेश में रहकर मजदूरी करते है। उसे इसकी सूचना दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें